दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन: ।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तुते ॥ शुभम् करोति कल्याणम्,
आरोग्यम् धन संपदा
शत्रु-बुद्धि विनाशायः
दीप-ज्योति नमोस्तुते !
ओम् नमों नारायणॐ गुरूवे नम: दीपावली का त्योहार सब देश विदेश में अच्छें से मनाया गया माँ लक्ष्मी का पूजन किया गया लक्ष्मी की कृपा किसी न किसी रूप में सबक़ो चाहिए होती है । ये ही प्रार्थना ये ही संकल्प सबकी पूजा सफल हों। सबकी मनोकामना पूर्ण हों पूरे विश्व की रक्षा हो । मानव जाती सुरक्षित हो जय माँ लक्ष्मी नारायण
दीपस्य प्रकाशः न केवलं भवतः गृहम् उज्ज्वालयतु जीवनम् अपि
दीये की रोशनी से न केवल आपका घर परंतु जीवन भी रोशन हो
आप सभी स्वस्थ एवं प्रसन्न रहे
जय माँ लक्ष्मी आप सभी को दीपावाली की शुभकामनाएँ माँ लक्ष्मी की कृपा से सबके जीवन में सुख, सम्पति, समृद्धि आयें🙏सबकी मनोकामना पूर्ण हो
गुरू कृपा , महादेव कृपा , माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहें
- ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
ॐ गुरूवे नम: हर एक पूजा , मंत्र , आराधना कुछ ना कुछ शक्तियाँ दे कर जाती है।आपके विश्वास में ही आपका जीवन छुपा है। आपका संकल्प ही आपका समर्पण है।
हमारा सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड भिन्न भिन्न ऊर्ज़ाओं से भरा हुआ है।बस गुरू कृपा से हमें सकारात्मक ऊर्ज़ाओं को अपने जीवन में ग्रहण करना है
अभी सारे त्योहार आयें दिवाली के आस पास , हम लोगों ने मिलकर पूजा , पाठ मंत्र , हवन किया हर एक पर्व हमें एक नई ऊर्जा और शक्ति दे कर जाता है ।
हरी ॐ
धार्मिक कथाओं के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को ही समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी का आगमन हुआ था. एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी का जन्म दिवस होता है. कुछ स्थानों पर इस दिन को देवी लक्ष्मी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्तिक महीने में कई धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम होते हैं. इस महीने में खासतौर पर तुलसी, शालिग्राम और दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा और आराधना की जाती है.
Comments
Post a Comment