ॐ नमों नारायण ॐ गुरूवे नम: महायोगी पायलट बाबा जी को कोटि कोटि नमन आपके जीवन में भी गुरु कृपा महादेव कृपा बनी रहें जीवन में सुख शांति की स्थापना हो सबकी रक्षा हो 🔱🙏
आशासे यत् होलिकापर्व भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।
भावार्थः – मुझे उम्मीद है कि होली का पर्व आपके लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आएगा।
आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, वह आपको मिले। हर हर महादेव
होली की हार्दिक शुभकामनायें! ( महायोगी महा मंडलेश्वर उज्जैन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महायोगी पायलट बाबा जी का आशीर्वाद हम सब लोगों पर बना रहे होली की शुभकामनायें
हमारा भारतवर्ष विभिन्न त्योहारों का देश है । अपनी संस्कृति अपने संस्कारो को संजो के रखता है । हर एक त्योहार की अपनी एक अलग महता है। अपना एक अलग संदेश है मानव जाती को
भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है होली। दीवाली की तरह ही इस त्योहार को भी अच्छाई की बुराई पर जीत का त्योहार माना जाता है। हिंदुओं के लिए होली का पौराणिक महत्व भी है। इस त्योहार को लेकर सबसे प्रचलित है प्रहलाद, होलिका और हिरण्यकश्यप की कहानी। लेकिन होली की केवल यही नहीं बल्कि और भी कई कहानियां प्रचलित है। वैष्णव परंपरा मे होली को, होलिका-प्रहलाद की कहानी का प्रतीकात्मक सूत्र मानते हैं।
बोलते है ना अहंकार कभी नहीं टिकता , खुद को ही ख़त्म कर देता है। जैसा होलिका के साथ हुआ .
अपने आप को सच्चे कर्म की दिशा में ले कर जाओ आज कल की परिस्थितियाँ आप लोग देख रहे है मानव अपने अहं के कारण मानव का ही दुश्मन हो गया है ।सब कुछ नष्ट करने पर तत्पर है । ईश्वर की बनायी हुई इतनी सुंदर रचना मानव अपने स्वार्थ के लिए ख़त्म किए जा रहा है । युद्ध के परिणाम घातक होते है सब कुछ इसमें स्वाहा हों जाता है।जब समझ आता है बहुत देर हों जाती है।
होली का पर्व रंगो का पर्व है ,प्रेम का पर्व है। अहं को छोड़ कर एक दूसरे को जोड़ने का पर्व है ना की तोड़ने का होली के इन रंगो के महता को समझते हुए अपने जीवन को एक नई दिशा दे।आपका जीवन प्रेम, करुणा , सुख , शांति समृद्धि से भरपूर्ण हो , ना की क्रोध , अहं और बदले की भावना से ॐ
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं होलिकापर्वेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।।
भावार्थः – जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदवा करुणा
को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह आने वाला यह होली का पर्व आपके लिए हर दिन,
हर पल के लिए मंगलमय हो।
होली की हार्दिक शुभकामनायें।
चेतना माता
Comments
Post a Comment