ॐ गुरूवे नम: ॐ नम: शिवाय ॐ पायलट बाबा धाम (सासाराम,बिहार ) में आप सभी को
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें ॐहौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं।गुरु कृपा महादेव कृपा सब पर बनी रहें महादेव सबके जीवन की रक्षा करें🙏
द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम् ॥1॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥
वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।
हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥
महादेव जीवन की रक्षा करने वाले है ।हमारी उनके प्रति तपस्या , साधना , प्रार्थना ही हमारे जीवन को सजग बनाएगी । चाहे वो कितना भी गहरी समाधि में चले जायें, हमारी प्रेम भाव से की गयी पूजा और तपस्या ही उनको जगा देगी । हमारी रक्षा करने वाले महादेव ही है । 🔱 हर हर महादेव 🙏 भारत वर्ष की रक्षा हो।
महादेव जागृत अवस्था में आइये संसार को आपकी ज़रूरत है । सब कुछ बिखर सा गया है। आपका बनाया हुआ मनुष्य अपने आप को सम्भाल रहा है और सम्भाल भी लेगा बस आप साथ खड़े रहना किसी के विश्वास को मत टूटने देना । प्रार्थना सब अच्छा हो जाएगा 🙏🌺🔱
प्रेम भी तुझसे है ❤️ ग़ुस्सा भी तुझसे है । तेरे ही इशारे पर इस दुनिया में हर कोई कदम रखता है । इन कदमों को सम्भालना भी तेरी ही ज़िम्मेदारी है🙏🔱 हर हर महादेव🔱सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्।भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय।सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे🔱🔱
ॐ नमों नारायण प्रार्थना महादेव से हम सबकी रक्षा हो ।ॐमानव जाती सुरक्षित रहें🌺शिव में आदि है ,शिव में अंत है🙏 शिव से सृष्टि है🌺शिव से जीवन है और शव भी 🔱जीवन सक्रिय भी उनके द्वारा निष्क्रिय भी उनके द्वारा🌺 पृथ्वी पर आना भी उनके हाथ यहाँ से विदा होना भी उनके हाथ🙏सुख भी महादेव की इच्छा दुःख भी😞 किससे कब मिलना है ये ही जाने कब बिछुड़ना है वो भी ये ही जाने🔱
बस हमें ये शक्तियाँ बल दे अपने कर्म निभाने में हम अपने पर्यास करते रहेंगे और आप ही के आशीर्वाद से जंग जीत भी लेंगे🙏
ईश्वर हर मोड़ पर , हर पल आपका सहयोग करता है किसी ना किसी माध्यम से 🌺
सब पवित्र आत्माओं को धन्यवाद जो इस पृथ्वी पर भेजी गयी है एक दूसरे के जीवन को सरल बनाने के लिए , एक दूसरे की सुरक्षा के लिए।
मेरे गुरु महायोगी पाइलट बाबा (श्री सोमनाथ गिरी ) को धन्यवाद सब भक्तों की रक्षा के लिए , जीवन को सही दिशा निर्देश के लिए 🌺🙏🔱 सब संतो को प्रणाम , धन्यवाद पृथ्वी की सुरक्षा के संकल्प के लिए 🌺🙏
उस परम शक्ति को धन्यवाद 🙏🌺🔱
हर हर महादेव🔱🌺🙏
जहाँ मानव की सोच ख़त्म होती हैं, वहाँ ईश्वर का चमत्कार शुरू होता हैं।महादेव की कृपा सब पर बनी रहें , महादेव की कृपा सब पर समान होती हैं , इसमें कोई भेदभाव नहीं हैं। चाहे वो रावण हो, चाहे कोई ऋषिमुनि , चाहे भगवानश्री राम हो , चाहे वो भगवानश्री कृष्ण हो। उनकी कृपा- शक्ति को आप किस दिशा में प्रयोग करते हो यें आप पर निर्भर हैं। अपनी ऊर्जा को अपने विचारों को, अपनी सोच को सही दिशा में ले जाये, महादेव का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हैं। जहाँ गुरू कृपा वहाँ महादेव कृपा अपनेआप हों जाती हैं।। ओम् नमः शिवाय 🌺ॐगुरूवे नम:🙏हर हर महादेव🌺🙏🔱🔱
शिवोहम शिवोहम शिव स्वरूपहम,
नित्योहम शुद्धोहम बुद्धोहम मुकतोहम,
शिवोहम शिवोहम शिवा स्वरूपहम,
अद्वैतंम आनंद रूपम अरूपम,
ब्रह्मोहम ब्रह्मोहम ब्रह्म स्वरूपहम,
चिदोहम चिदोहम सतचिदानंदोहम,
ये सम्पूर्ण ब्रहमाँड महादेव की ऊर्जा से भरपूर्ण है । हमें हर पल अपने आप को जगाना पड़ता है और इस ऊर्जा क़ो अपने अंदर समाहित करना पड़ता है।तभी तो जीवन रूपी गाड़ी आगे खिसकती है । महादेव रक्षा करे प्रकृति ऊर्जा दे ये जीवन प्रकाशमान रहें🙏
महायोगी पायलट बाबा की शिष्या( चेतना माता) 🔱🙏
Dandwat pranam Mata Ji. Wonderful information. Bless me with the ash of your lotus feet.
ReplyDelete