ॐ जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम।
तमो रि सर्वपषपघ्नं सूर्यमषवषह्याम्यहम।
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।।
ॐ ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य श्रीं ओम्।
ॐ आदित्याय विद्महे मार्तण्डाय धीमहि तन्न सूर्य: प्रचोदयात्।
ॐ नमों नारायण🙏🌺ॐ गुरूवे नम: 🙏
मकरसंक्रमण उत्सवस्य शुभाशयाः।🙏🌺
भावार्थः
मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं।
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।
भावार्थः
जैसे मकरराशी में सूर्य का तेज बढता है, उसी तरह आपके स्वास्थ्य और समृद्धि की हम कामना करते हैं।🙏🙏🌺🔱
आज का समय कुछ अलग सा है। समय तो एक जैसा रहता है , परिस्थितियाँ हालात बदल जाते है। मनुष्य की सोच बदल गयी है।
ये कलयूगी माहौल ने बुद्धि को भ्रष्ट कर दिया है।जो सोच सही दिशा में जानी चाहिए वो हमेशा कुछ ग़लत ही सोचती है।हमेशा दूसरों को कुछ हानि पहुँचाने के लिए तत्पर हो जाती है ।
इंसान ने अपने ही रिश्ते नाते में आपस में दुश्मनी मोल ले लिया है। छोटी छोटी बातों में तकरार , कुछ ग़लतफ़हमियाँ पाल कर अपने मनुष्य जीवन के उद्देश्य को नाश करने पर तुला है।कुछ जब अच्छा नहीं कर सकते तो दूसरों का बुरा क्यूँ सोचें हमारे संस्कार क्या हमें ये ही सिखाते है?
हम अपने को नहि सम्भाल पा रहे है , तो अपने परिवार, अपने समाज, अपने देश को कैसे सम्भालेंगे?🙏
प्रकृति भी बार बार आगाह करती है। हम लोग बस हमेशा कुछ न कुछ मुद्दा ढूँढ लेते है एक दूसरे पर आक्षेप करने के लिए। ईश्वर ने इतनी सुंदर रचना मनुष्य को बना कर इस पृथ्वी पर भेजा है। की इस पृथ्वी को और सुंदर बनाओ एक दूसरे का साथ देते हुए।
ईश्वर ने कुछ माध्यम भेजे है आपकी सहायता के लिए । हर सदी में वो कोई न कोई योद्धा भेजता है जो इस मनुष्य जाती की रक्षा करता है । हर नकारात्मक शक्ति से बचाता है। उसके रूप में कोई न कोई दूत आता रहता है
आध्यात्मिक माध्यम तो हमेशा हमारे साथ रहे है गुरूजनो का आशीर्वाद ,इन्ही के आशीर्वाद से ही ईश्वर के भेजे दूत जो मानव जाती की रक्षा के लिए है और शक्तिशाली हो जाते है।
हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी , आदरणीय संत योगी जी ईश्वर का दिया हुआ कार्य पूरा कर रहे है। वो पर्यास में लगे है की इस मानव जाती की रक्षा कर पायें।
इससे पहले भी हमारे भारतवर्ष में ऐसे ही ईश्वरीय दूत जन्म लेते रहे है जिनके पर्यासों से हम और हमारा भारत सुरक्षित है।
धन्यवाद सभी संत महात्माओं को , धन्यवाद सभी महान विभूतियों को जिन्होंने ने इस भारतवर्ष की पूरी मानव जाति की रक्षा के लिए जी जान लगा दी ।
हम सब लोगों को अपने कर्म करते जाना है । एक दूसरे को सहयोग करें। अपने मनुष्य जीवन का महत्व समझें ईश्वर का इशारा समझे छोटी छोटी बातों का बुरा मान कर आपस में द्वेष ना करे। सबको इस पृथ्वी लोक से जाना है कोई अमर नहीं है ना हम ना आप बस हमारा कर्म हमारा व्यवहार हमारा आचरण ही अमर है । जो आप छोड़ कर जाएँगे।
गुरूजनो का आशीर्वाद , इश्वरी शक्ति में विश्वास , कुछ अच्छा करने का अपना संकल्प , अच्छी सोच - विचार , जीवन को सही दिशा देते है ।
हरी ॐ🌺 महादेव हम सबकी रक्षा करे 🔱🔱🔱🌺
Comments
Post a Comment