ॐ नमों नारायण🙏छठ पूजा की सबको शुभकामनायें🙏
ॐ गुरूवे नम:🙏
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
छठ पर्व, छठ या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। ... छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवतायों को बहाल करने के लिए धन्यवाद और कुछ शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया जाए।
षष्ठी देवी को ही स्थानीय बोली में छठ मैया कहा गया है। षष्ठी देवी को ब्रह्मा की मानसपुत्री भी कहा गया है, जो नि:संतानों को संतान देती हैं और सभी बालकों की रक्षा करती हैं। आज भी देश के कई हिस्सों में बच्चों के जन्म के छठे दिन षष्ठी पूजा या छठी पूजा का चलन है।
पौराणिक कथा के अनुसार, लंका के राजा रावण का वध कर अयोध्या आने के बाद भगवान श्रीराम और माता सीता ने रामराज्य की स्थापना के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को उपवास रखा था और सूर्य देव की पूजा अर्चना की थी।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।🙏🙏
आज पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु भारत के बाहर भी छठ पूजा और सूर्य भगवान को अर्क दिया गया। प्रार्थना सबके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो अंधकार का नाश हो सबकी मनोकामना पूर्ण हो हरी ॐ 🙏
हे सूर्य भगवान , हे छट मैया सबकी रक्षा करना । सबको जीवन में सुख, शांति समृद्धि देना🙏 जीवन की सही दिशा दिखाना 🙏
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment