ॐ हनुमान जयंती की शुभकामनाये।
ॐ रामदूताय् विद्महे, कपिराजाय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात।
ॐ आंजनेयाय् विद्महे, महाबलाय् धीमहि तन्नो मारुतिः प्रचोदयात।
ॐ अंजनिसुताय् विद्महे, वायुपुत्राय् धीमहि तन्नो मारुतिः प्रचोदयात्।
ॐ जय श्री राम। ॐ नमों हनुमते रुद्रवताराय सर्वशत्रुसँहारणय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणय रामदुताय स्वाहा।
जय बंजरग बली । पवन सूत हनुमान हमारी रक्षा करे। इस पूरी मानवजाति की रक्षा करें। इस COVID-19 के संकट से जो हम लोग अभी तक जूझ रहे हैउससे हमारे प्राणो की रक्षा करें । जय बजरंग बली। हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुँ फ़ट ।
हनुमान अजर अमर है उनका जन्म ही राक्षशी प्रवर्तियो के नाश के लिये हुआ है। श्री हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएँ प्रचलित है।
हमारी सबकी प्रार्थना बजरंग बली से हमें मुसीबतों से मुक्ति दिलायें। हमेशा की तरह इस बार भी मानव जाति की रक्षा करे।
श्री राम की शक्ति महादेव का आशीर्वाद बजरंगबली के साथ है।
हमारी सबकी प्रार्थना आप सुने रक्षा करे।
जय श्री राम। हर हर महादेव।
चेतना माता
Comments
Post a Comment