ॐ नमों नारायण, ॐ गुरूवे नम:, माँ शब्द जिसमें पूरी सृष्टि समायी है। हमारे भारतवर्ष में हर एक घर में माँ दुर्गा की पूजा होती है , नवरात्रि मनायी जाती है , नवदुर्गा का आहवान होता है सारी देवियाँ शक्तियाँ आपके आस पास होती है। अब तो भारतवर्ष के बाहर भी नवरात्रि मनायी जाती है पूरे विश्व में माँ दुर्गा की आराधना होती है सम्पूर्ण पृथ्वी पर माँ की कृपा है उनका आशीर्वाद है ।
बस ज़रूरत है माँ के इस आशीर्वाद को माँ की शक्ति को सही दिशा में ले जाने की , जिससे हमारे जीवन का उद्देश्य पूरा हो सके और हम अपने कर्मों को एक सकारात्मक दिशा दे सके।
गुरु कृपा से , अपने बड़े जनो केआशीर्वाद से उनके सहयोग से सबने अपने अपने परिवार के साथ नवरात्रि में माँ के नो दिन सबने पूजा किया , हवन किया , सबने संकल्प लिया, मंत्र किया पूजा किया, बस ये ही प्रार्थना माँ दुर्गा से सबकी रक्षा हो , सबका जीवन सुखी स्वस्थ हो । उनकी कृपा हर एक प्राणी पर रहें। हर कोई अपने संघर्ष में सफल हो। ये जीवन सुचारु रूप से चले हर कोई अपना कर्म अच्छा करे ,एक दूसरे को सहयोग करे औरअपने समाज, अपने देश और पूरे विश्व में शांति स्थापना करे। माँ की कृपा
आज विजय दशमी की भी पूजा है ये त्योहार रामायण से जुडा है आज के ही दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था , और देवी दुर्गा ने भी दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी।
विजय प्राप्त किया बुराई से अच्छाई पर । आज विजय का पर्व है। ये पर्व हमारी संस्कृति के वीरता का पूजक, शौर्य का प्रतीक है।
इस दिन लोग शस्त्र-पूजा और वाहन पूजा भी करते है।
इस दिन राजा लोग विजय की प्रार्थना कर रण भूमि के लिए प्रस्थान करते थे ।
दशहरा का पर्व हमें प्रेरणा देता है अपने अंदर की सारी बुराइयों को ख़त्म करने की ,हमारे सारे अवगुण दूर हो हम सही और सच्चे रास्ते पर चल पायें। आप अपने अहंकार को, क्रोध को , मोह को, दूसरों को बिना कारण हानि पहुँचाने को, अपने अंदर की हिंसा ,जो आपका विवेक को ख़त्म कर देती है और आप भटक जाते है और ग़लत कर्मों की दिशा में चल देते है ।
ये पर्व हमें संदेश देता है शक्तिशाली बनो , वीर बनो , नाश करो बुराइयों का अपने अंदर से , इस समाज से , जिससे पूरी पृथ्वी सुरक्षित रह सके ।
पूरी मानव जाति की रक्षा हो । विश्व में शांति हो ।
माँ दुर्गा से ये ही प्रार्थना , सबकी मनोकामना पूरी करे । सब विजय प्राप्त करे अपने सच्चे और अच्छे उद्देश्य में जीवन में सफलता प्राप्त हो ॐ ॐ ॐ
गुरु कृपा , संतो का आशीर्वाद सबके ऊपर बना रहे हर हर महादेव
Comments
Post a Comment