ॐ नमों नारायण वन्दे मातरम् जय हिंद आज सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें हमारा भारत महान। हम बहुत भाग्यशाली है कि हमने इस पवित्र देश में जन्म लिया मेरा भारत मेरी आत्मा है इस महान भारत ने हमेशा से ही अनेकता में एकता का परिचय देता है। भारत को आगे ले जाने में , कितने योद्धाओं ने अपना बलिदान दिया हर एक क्षेत्र में। उन सब को नमन जिनके बलिदानो से , हम लोग आज सुरक्षित है।आज हमारा भारत सबके सहयोग से सर ऊँचा करके खड़ा है। हमारा संकल्प , हमारा आत्मविश्वास ही हमें आगे ले जाता है। हम लोग हर एक मुसीबत में एक साथ खड़े हो जाते हैऔर कोई भी जंग जीत जाते है । हमारे भारतवर्ष पर सम्पूर्ण ब्रहमाँड़ की शक्तियों का आशीर्वाद है। हमारा भारत सभी देवी-देवताओं के मंत्रो की शक्ति से अविभूत है । और हमारे सामने अभी और भी चुनौतियों बाक़ी है जिनसे हमें सामना करना है। लेकिन हम लोग कर लेंगे , हम भारतीय है, हमने हर एक मुसीबत का सामना मिल कर किया है।और आगे भी करेंगे। हमें विश्वास है हम लोग अपनी सरकार और आपसी सहयोग से अपने भारत को आत्म- निर्भर बना पाएँगे । हम बहुत भाग्यशाली है कि हम भारतीय है । आज हम आधुनिक युग की और बढ़ रहें है बस अपने संस्कारो को नहीं भूलना है। हमारी सरकार हमारे लिए बहुत कुछ कर रही है जिससे हम लोग आत्मनिर्भर हों पायें । हमें अपनी सरकार का सहयोग करना है । आपसी सहयोग करना है । हम मानव है , बोलते है सब अपने कर्म , संस्कार ले कर आये है , जो नियति में है वो झेलना पड़ेगा । लेकिन नहीं , हमारे प्रयास , हमारे निरंतर अच्छें कर्म , गुरूजनो का आशीर्वाद और आपसी सहयोग बहुत कुछ बदल देता है । हमें जीवन जीने की सही दिशा देता है । हमारा आत्मविश्वास , हमारा संकल्प , हमारे कर्म , एक दूसरे पर सहयोग का विश्वास , गुरूजनो का आशीर्वाद और अपनी सरकार के सहयोग से हम लोग जीवन की उलझी गुत्थीयों को सुलझा सकते है। हम अपनी सरकार को धन्यवाद देते है की हम हर एक क्षेत्र में आज आगे है , जिससे हमारा भारत सम्पूर्ण विश्व में अपना एक अलग ही मुक़ाम रखता है ।
इस वर्ष हमने बहुत सारी मुसीबतों का सामना किया है । हर पल एक परीक्षा दिया है । लेकिन हम लोग अपने रक्षकों की वजह से हर परीक्षा में उत्तीर्ण हों गए । हम अपनी तीनो सेना को अपने मेडिकल क्षेत्र के सभी सहयोगियों को जिन्होंने जीवन बचाने में सहयोग किया , सभी सुरक्षाकर्मियो को , अपनी सरकार को , सभी भारतीयों को जिन्होंने एक दूसरे को सहयोग किया , सबको नमन सबको धन्यवाद । हम सब एक दूसरे के सहयोग और संतो महात्माओं के आशीर्वाद से ही सुरक्षित है । प्रार्थना करते है उस ईश्वरीय शक्ति से की सबकी रक्षा हो । प्रार्थना प्रभु से पूरी मानव जाति की रक्षा हों । पूरी मानव-जाती आज जिस कोविद-19 , से जूझ रही है , सबने बड़ी सूझ -बुझ स्व काम लिया । लेकिन हमारे भारत ने जो कदम उठायें उसकी सराहना पूरे विश्व में की गयीं। हमारी सरकार को धन्यवाद , जिसके सहयोग से हम इस समस्या से निकल पायें और धन्यवाद हर एक
भारतीय का , जिसमें सब लोगों ने मिल कर इस समस्या को दूर करने में सहयोग दिया हमारे प्रधान- मंत्री जी मोदी जी का तहें दिल से धन्यवाद हमारे भारत को हर कोने से सुरक्षित करने के लिए । हमें अपने संकल्प का धनी बनना है। हमें आत्मविश्वासी बनना है । हमारे भारतवर्ष पर सभी देवी - देवताओं की कृपा है , सभी ऋषि - मुनियों का आशीर्वाद है और बना रहें। हमारा विश्वास , हमारा संकल्प और हमारे अच्छें कर्म ही हमें हर क्षेत्र में सफलता दिलायेंगे जय हिंद जय भारत वन्दे मातरम् हर हर महादेव
Comments
Post a Comment