Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

Shubh Deepawali

ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।। दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन: । दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तुते ॥ शुभम् करोति कल्याणम्,  आरोग्यम् धन संपदा शत्रु-बुद्धि विनाशायः दीप-ज्योति नमोस्तुते ! ओम् नमों नारायणॐ गुरूवे नम: दीपावली का त्योहार सब देश विदेश में अच्छें से मनाया गया माँ लक्ष्मी का पूजन किया गया लक्ष्मी की कृपा किसी न किसी रूप में सबक़ो चाहिए होती है । ये ही प्रार्थना ये ही संकल्प सबकी पूजा सफल हों। सबकी मनोकामना पूर्ण हों पूरे विश्व की रक्षा हो । मानव जाती सुरक्षित हो जय माँ लक्ष्मी नारायण दीपस्य  प्रकाशः न केवलं  भवतः गृहम्  उज्ज्वालयतु जीवनम् अपि  दीये की रोशनी से न केवल आपका घर परंतु जीवन भी रोशन हो आप सभी स्वस्थ एवं प्रसन्न रहे जय माँ लक्ष्मी  आप सभी को दीपावाली की शुभकामनाएँ माँ लक्ष्मी की कृपा से सबके जीवन में सुख, सम्पति, समृद्धि आयें🙏सबकी मनोकामना पूर्ण हो गुरू कृपा , महादेव कृपा , माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहें - ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं ...