ॐ नमों नारायण! ॐ गुरूवे नमः आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएँ ! ओम श्रां श्रीं स: चन्द्रमसे नम: । ओम मणि पदमे हूम् ओम नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात एवं च ये द्रव्यमवाप्य लोके मित्रेषु धर्मे च नियोजयंति। अवाप्तसाराणि धनानि तेषां भ्रष्टानि नांते जनयंति तापम् सर्वप्रथम मेरे गुरु श्री श्री1008 महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर (उज्जैन ) महायोगी पायलट बाबा को कोटि कोटि नमन। जिनकी कृपा से आज हम कुछ आध्यात्मिक रहस्य आपको बता पा रहे है , नहीं तो , गुरु कृपा बिना कुछ सम्भव नहीं। हम बात करते है पायलट बाबा धाम सासाराम बिहार । कहा जाता है ,पहले सासाराम का नाम सहस्त्राराम था । सहस्त्रबाहु ने कई लड़ाइयाँ जीती, लेकिन श्री परशुराम से हार गए , युद्ध ख़त्म होने के बाद, इन दोनो शक्तियों के नाम पर सहस्त्र और राम का नाम रखा, जिससे नाम सहस्त्राराम बना। बिहार एक ऐतिहासिक राज्य रहा है। और जो इसका हिस्सा सासाराम रोहतास ज़िला है उसका अपना एक अलग ही इतिहास है। सासाराम शुरू से ही विकसित संस्कृति का केंद्र रहा है।ऐसा कहा जाता है इस धरती पर विष्णु भगवान ...
Mahamandaleshwar, Juna Akhara