ॐ जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम। तमो रि सर्वपषपघ्नं सूर्यमषवषह्याम्यहम। ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।। ॐ ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य श्रीं ओम्। ॐ आदित्याय विद्महे मार्तण्डाय धीमहि तन्न सूर्य: प्रचोदयात्। ॐ गुरूवे नम:ॐ नमों नारायण मेरे गुरू महायोगी पायलट बाबा ( श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सोमनाथ गिरी महाराज ) को कोटि कोटि नमन धन्यवाद इन महान गुरु को , जीवन के रहस्य को समझाने के लिये नववर्ष 2022 में सम्पूर्ण विश्व का स्वागत शुभ आगमन सम्पूर्ण विश्व में सुख , शांति , समृद्धि अच्छें स्वास्थ्य की कामना प्रार्थना महादेव से , प्रार्थना सभी गुरूजनो से, प्रार्थना इस ब्रहमाँड की सभी देवीय शक्तियों से इस पूरी मानव जाती की रक्षा हो , राक्षस प्रव्रतियों का नाश हो साल 2020 और साल2021 हम सब लोगों के लिए बहुत संघर्षपूर्ण रहा। हमारे लिए यें सबसे बड़ी परीक्षा की घड़ी थी।कुछ तो पास हो गयी कुछ नहीं हों पायीं हम पिछड़ गए। अभी भी बहुत सारे परिवार संघर्ष कर रहे है , भूल नही पा रहे है जो उनके साथ घटित हुआ। लेकिन हमें अपने आप को सम्भालना होगा,हम मनुष्य रूप में पैदा हुए...
Mahamandaleshwar, Juna Akhara