ॐ नमों नारायण, ॐ गुरूवे नम:, माँ शब्द जिसमें पूरी सृष्टि समायी है। हमारे भारतवर्ष में हर एक घर में माँ दुर्गा की पूजा होती है , नवरात्रि मनायी जाती है , नवदुर्गा का आहवान होता है सारी देवियाँ शक्तियाँ आपके आस पास होती है। अब तो भारतवर्ष के बाहर भी नवरात्रि मनायी जाती है पूरे विश्व में माँ दुर्गा की आराधना होती है सम्पूर्ण पृथ्वी पर माँ की कृपा है उनका आशीर्वाद है । बस ज़रूरत है माँ के इस आशीर्वाद को माँ की शक्ति को सही दिशा में ले जाने की , जिससे हमारे जीवन का उद्देश्य पूरा हो सके और हम अपने कर्मों को एक सकारात्मक दिशा दे सके। गुरु कृपा से , अपने बड़े जनो केआशीर्वाद से उनके सहयोग से सबने अपने अपने परिवार के साथ नवरात्रि में माँ के नो दिन सबने पूजा किया , हवन किया , सबने संकल्प लिया, मंत्र किया पूजा किया, बस ये ही प्रार्थना माँ दुर्गा से सबकी रक्षा हो , सबका जीवन सुखी स्वस्थ हो । उनकी कृपा हर एक प्राणी पर रहें। हर कोई अपने संघर्ष में सफल हो। ये जीवन सुचारु रूप से चले हर कोई अपना कर्म अच्छा करे ,एक दूसरे को सहयोग करे औरअपने समाज, अपने देश और पूरे विश्व में शांति स्थापना ...
Mahamandaleshwar, Juna Akhara