स्वास्थ्य प्राप्ति के लिएमंत्रसौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्।भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय।सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।। ॐ नमों नारायण🙏 ॐ गुरूवे नम:🙏 हमारे जीवन की यात्रा चलती रहती है।कोई ना कोई माध्यम मिलता है जो जीवन के उतार -चड़ाव को कम करता है। समय कभी भी एक जैसा नही रहता।हर पल बदलता है । हमारी सोच भी हर पल बदलती रहती है। कभी ग़लत कभी सही । लेकिन हम कोशिश करे कि हमारी सोच हमेशा सही दिशा में जायें। माँ प्रकृति, एक दिव्य स्थान, माँ गंगा की कृपा गुरूजनो का आशीर्वाद , सन्त महात्माओं की कृपा , सभी चीजें मिल कर आपके जीवन क़ो दिव्य और पवित्र बनाती है। विश्वास ही आपके जीवन की ताक़त है।चाहें वो आपके रिश्तों में हो या गुरु में हो या ईश्वर में हों।विश्वास है तो वो शक्ति आपके साथ है। जहाँ संदेह हुआ वो शक्ति क्षीण होती जाती है और आप कमज़ोर हो जाते है। जब कुछ भी चीज़ कमज़ोर हो जाती है तो वो जल्दी टूट जाती है। हर एक चीज़ में मज़बूती ही हमारे मज़बूत जीवन का आध...
Mahamandaleshwar, Juna Akhara